जैसलमेर . जिले के धानेली गांव के पास टूटे खंभे से जमीन पर गिरे बिजली के तार के कारण बकरियां चरा रहे दो भाई झुलस गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार करंटे से खेतसिंह(15) की मौत हो गई जबकि नरपतसिंह(17) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायल युवक को जैसलमेर स्थित जवाहर चिकित्सालय लाया गया।