Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मई तक नहरों में मिलेगा केवल पीने के लिए पानी

सीमावर्ती जैसलमेर जिले में आगामी 20 मई तक इंदिरा गांधी नहर परियोजना में केवल पेयजल के लिए ही जलापूर्ति की जाएगी।

2 min read
Google source verification
jsm news

सीमावर्ती जैसलमेर जिले में आगामी 20 मई तक इंदिरा गांधी नहर परियोजना में केवल पेयजल के लिए ही जलापूर्ति की जाएगी। जैसलमेर संभाग के नहरी क्षेत्र के सभी काश्तकारों को इस संबंध में अवगत करवाया गया है। इस संबंध में गत 4 फरवरी को सिंचित क्षेत्र विकास बीकानेर के आयुक्त की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किया गया था। जिसकी पालना में इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसलमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भगवानाराम विश्रोई ने नहरी किसानों को यह जानकारी दी। उन्होंने नहरी क्षेत्र के काश्तकारों से अपील की है कि वे नहरों में सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर नहर के हेड पर एकत्रित न हों। आगामी 20 मई तक नहरों में प्रवाहित होने वाले जल का सिंचाई के लिए उपयोग नहीं किया जाए। इस पानी का भंडारण किसान अपने टांकों या पेयजल की डिग्गी में किया जा सकेगा, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

किसान कर रहे पानी की मांग

एक तरफ नहर प्रशासन ने नहरों में प्रवाहित पानी का केवल पीने के लिए इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है, दूसरी ओर नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के किसानों ने पिछले दिनों बैठक बुला कर रबी की फसलों को संकट से उबारने के लिए सिंचाई के लिए पानी की मांग उठाई थी। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकांश नहरों में 3 बारी और कुछ नहरों में 4 बारी का पानी नहीं मिला। उनका कहना है कि फरवरी और मार्च में पानी नहीं मिला तो की फसलें चौपट हो जाएंगी।

आयुक्त ने जारी किया निर्देश

जैसलमेर संभाग की इंदिरा गांधी नहर परियोजना में गत 6 फरवरी से आगामी 20 मई तक की अवधि में प्रवाहित जल का इस्तेमाल पीने के लिए करने का निर्देश सिंचित क्षेत्र विकास के आयुक्त की तरफ से जारी किया गया है। भविष्य में संशोधित रेगुलेशन भी उन्हीं के स्तर से हो सकता है।

  • भगवानाराम विश्रोई, अति. मुख्य अभियंता, इगांनप, जैसलमेर