scriptJAISALMER NEWS- सरहद पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ शुरू, सीमा पर बढ़ाई चौकसी | Operation Chard Wind on the outskirts alert to increase border | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- सरहद पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ शुरू, सीमा पर बढ़ाई चौकसी

सरहद पर ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ शुरू, सीमा पर बढ़ाई चौकसी -अधिकारी-जवान पहुंचे सीमावर्ती क्षेत्र, निगरानी तंत्र मजबूूत

जैसलमेरJan 13, 2018 / 07:46 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. कोहरे व सर्द हवाओं के झोंको के बीच सीमा सुरक्षा बल की ओर से शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ शुरू किया गया। इस दौरान सरहद पर नफरी बढ़ा दी है, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि यह अभियान 30 जनवरी तक चलेगा। सर्द मौसम व गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरह की घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पश्चिमी सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जाता है। ऑपरेशन के जरिए सीसुब अपनी तैयारियों की भी जांच करेगा। अभियान के दौरान बल के आला अधिकारी निरीक्षण करने भी सीमा क्षेत्र में पहुंचेंगे। अभियान को लेकर सीमा पर चौकसी के लिए नफरी बढ़ा दी गई है। सीसुब के अधिकारी भी हैड क्वार्टर तथा बटालियन मुख्यालयों से निकलकर सीमा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बल के अधिकांश जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पर तैनात किया गया है, जहां वे दिन-रात गश्त कर रहे हैं। यहां पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस दौरान ऊंटों पर गश्त के अलावा फोर व्हील वाहनों से सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग होगी। बल 19 दिनों तक ताकत व तकनीक से युक्त संसाधन सीमा क्षेत्र में चौकसी के लिए झोंक देगा। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राजस्थान समेत सात राज्यों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी हमलों से सावधान रहने का अलर्ट मिल चुका है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से बाहरी मजदूरों का सत्यापन करवाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो