
गणतंत्र दिवस से पहले घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच सीमा सुरक्षा बल की तरफ से बुधवार से ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जाएगा। यह 28 जनवरी तक चलेगा। मरुस्थलीय सरहद पर झकझोरने वाले सर्दी के मौसम में किसी भी तरह की घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल की ओर से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों से ठीक पहले ऑपरेशन चलाया जाता है। इसी कड़ी में ऑपरेशन सर्द हवा संचालित होगा। अभियान अवधि में सीमा सुरक्षा बल की तरफ से निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई जाएगी। सीसुब के अधिकारी भी अभियान के दौरान सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे और सीमा चौकियों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
Published on:
21 Jan 2025 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
