18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन खुलासा: वायुसेना स्टेशन से केबल चोरी का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत वायुसेना स्टेशन परिसर में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत वायुसेना स्टेशन परिसर में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि गत 13 मार्च को यूनिट 2212 स्क्वाड्रन वायुसेना स्टेशन के वारंट ऑफिसर जोगडे सदानंद राव ने कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि 9 मार्च की सुबह करीब 11:05 बजे परिसर में लगे जनरेटर से करीब 100 मीटर लंबी बिजली के तार और कनेक्टर चोरी हो गए। शिकायत में बताया गया कि परिसर में कार्यरत मजदूरों ने गाड़ी में केबल डालकर उसे चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सुपरवाइजर खेतसिंह व मजदूर सिकंदर, घनश्याम और भोमसिंह की संलिप्तता सामने आई। प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृत्ताधिकारी रूपसिंह इंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेमदान की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों खेतसिंह, सिकंदर राम, घनश्याम और भोमसिंह को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया।चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में विस्तृत जांच जारी है।