23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

-विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का विधिवत आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जैसलमेर. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प.. की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी जनजागरुकता के लिए स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जवाहिर चिकित्सालय स्थित सभागार में किया गया। स्वास्थ्य मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारुपाल व उपनिदेशक अराजपत्रित डॉ. कमलेश चौधरी ने फीता काटकर किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाजसेवी लखसिंह भाटी चांधन, ग्राम पंचायत चांधन सरपंच जय कंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारीए डॉ. रविन्द्र सांखला, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पक डॉ. आरपी गर्ग, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ. कुणाल साहू खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ. नारायणराम, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. कृति पटेल, प्राचार्य एएनएम प्रशिक्षण केंद्र राधाकिशन पुरोहित व यूपीएम विजय सिंह उपस्थित थे ।
जनसंख्या वृद्वि नियंत्रण करना जरूरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला प्रमुख डॉ बारूपाल ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अति आवश्यक है। बढ़ती जनसंख्या वृद्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित है। उपनिदेशक अराजपत्रित डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। राधाकिशन पुरोहित ने कहा कि जनसहभागिता से ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर ने विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में जानकारी दी।