
व्याख्यान माला का आयोजन
जैसलमेर. शहर के आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से अमरलाल खत्री की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज अतिथि के तौर पर मौजूद ब्रजमोहन रामदेव उपाध्यक्ष, विद्या भारती जोधपुर प्रांत, डॉ. दाऊलाल शर्मा संरक्षक, आदर्श शिक्षण संस्थान, त्रिलोकचंद खत्री जिला संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसलमेर, मांगीलाल टावरी अध्यक्ष, आदर्श शिक्षण संस्थान और मुख्यवक्ता के रुप में भरतराम कुम्हार अध्यक्ष, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र की ओर से दीप प्रज्जवलित करके व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया गया। मंचस्थ अतिथियों का परिचय माध्यमिक प्रधानाचार्य बीरमाराम ने करवाया। जिला व्यवस्थापक पदमसिंह राठौड़ ने अमरलाल खत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। खत्री के सुपुत्र चन्द्रभान खत्री ने अमरलाल खत्री के जीवन से संबंधित प्रेरणादायी घटनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भरतराम कुम्हार की ओर से अमरलाल खत्री की स्मृति में आयोजित व्याख्यानमाला में स्वराज 75 विषय पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वां महोत्सव विद्या भारती की ओर से जागृति अभियान पूरे देश में चल रहा हैं। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, स्वामी विवेकानंद, अरविंद घोष आदि महापुरुषों के बलिदान व त्याग के बारे में जानकारी दी। स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालों में भी संघ के स्वयंसेवकों का अद्भुत सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता हमें मिली नहीं। लम्बे संघर्ष के कारण मिली है, इस स्वतंत्रता को स्थायी रखने के लिए हमें इस राष्ट्र के नागरिकों को जागृत करना पड़ेगा। प्रांत उपाध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव की ओर से भी अपने विचारों से लाभान्वित किया । संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल टावरी ने आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, अमिता दवे, डॉ. दामोदर खत्री, शशिबाला शर्मा, आरती मिश्रा, नवल किशोर नागौरी, रजनी गोपा, गीता पंवार, चन्द्रप्रकाश शारदा एवं आचार्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिशु वाटिका प्रभारी नरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।
Published on:
09 Feb 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
