8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उफ! हद पार गर्मी से जूझ रहा जैसाण, पारा 44.6 डिग्री

सीमांत जैसलमेर जिलावासियों पर भीषण गर्मी का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दिन-ब-दिन इसमें और तल्खी आती जा रही है।

सीमांत जैसलमेर जिलावासियों पर भीषण गर्मी का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दिन-ब-दिन इसमें और तल्खी आती जा रही है। गुरुवार को एक बार फिर जैसलमेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर साबित हुआ। तापमापी का पारा उछल कर 44.6 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया। गर्मी के मामले में जैसलमेर ने फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, चूरू और बाड़मेर आदि सबको पीछे छोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन के अधिकतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दोपहर में तन झुलसाने वाली धूप के साथ उमस के गठजोड़ ने लोगों की हालत खस्ता कर दी। पूरा शहर भट्टी की भांति तपता महसूस हुआ। किसी पेड़ या इमारत की छाया में ठहरने से भी कतई राहत नहीं मिली। शहर के प्रमुख बाजारों-मार्गों से लेकर चौक-चौराहे और गलियां तक दोपहर से शाम तक सुनसान नजर आई। सूर्यास्त के बाद भी वातावरण में नमी होने और उसमें गर्मी का भरपूर असर होने से चैन नहीं मिल सका।