11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

JAISALMER NEWS- परशुराम के रथ ने ब्राह्मणों को दिया यह संदेश, विहिप ने लगाई दहाड़…

परशुराम यात्रा का गोपा चौक में स्वागत, देशभर में देगी संदेश, धर्म की रक्षा के लिए हो संकल्पबद्ध

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

एक लाख किमी की होगी यात्रा- 687 जिलों में पहुंचाएंगे भगवान परशुराम का संदेश
जैसलमेर. परशुराम अखाड़ा की ओर से आयोजित परशुराम यात्रा के लिए बनाए परशुराम रथ का सोमवार को गोपा चौक में स्वागत किया गया। साथ ही भगवान परशुराम की पूजा आरती कर अतिथियों का स्वागत किया गया। यात्रा की बाइक व गाडिय़ों की रैली गोपा चौक से गीता आश्रम पहुंची। यहां सभा का आयोजन हुआ। नौ दिवसीय अनुष्ठान के उपरांत पांच मार्च को यात्रा का लोहार्गल से प्रस्थान हुआ। यात्रा का समापन 21 अक्टूबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। दसमें कथा वक्ता व ब्रह्म परशुराम अखाड़ा के प्रमुख आचार्य राजेश्वर देश के 687 जिला, 4 हजार तहसील मुख्यालयों व बीच में आने वाले गांवों में भगवान परशुराम की जीवन चरित्र, उनके किए कार्यों की जानकारी दी। आचार्य के नेतृत्व में चलने वाली लगभग एक लाख ग्यारह हजार किमी की इस यात्रा में देशभर के सैंकड़ों ब्राह्मण संगठन सहयोग कर रहे है। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर देश के प्रमुख शंकराचार्य, कथावक्ता, संत-महंत वर्तमान व पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों, राज्य मंत्रियों, व्यवसाइयों व आमजन को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा जैसलमेर जिलाध्यक्ष डॉ. एसके दूबे, डीसी सचिव विमल शर्मा, राजन व्यास, राजेंद्र अवस्थी, श्रीवल्लभ पुरोहित, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुमार व्यास, बहादूर व्यास, मुकेश गज्जा, अरुण पुरोहित, हरीश पुरोहित, आरके व्यास, महेश व्यास, प्रदीप व्यास, मनीष व्यास, कपिल गज्जा, भंवर आचार्य, अनिकेत बिस्सा, नटवरलाल व्यास, कमलेश छंगाणी, भंवरलाल जोशी सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

धर्म की रक्षा के लिए हो संकल्पबद्ध
जैसलमेर . स्थानीय जन सेवा समिति कार्यालय में रविवार रात 8 बजे विश्व हिंदू परिषद की ओर से धर्म रक्षा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल ने कहा कि हम सब को धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध होना होगा। भारत की अखंडता के लिए हिंदू समाज को एक होना होगा। देश हजारों सालों की गुलामी का दंश झेलने के बाद आजाद हुआ। इसमें गुलामी का कारण जानने पर सामने आता है कि यहां का बहुसंख्यक हिंदू समाज आपस में जाति बिरादरियों में बंटा हुआ था। इसी कारण चंद आक्रांता पूरे देश पर राज करते थे। अब समाज को अपनी जागृति का परिचय देना होगा। देश पर जब भी आक्रमण हुआ तो देश को मां मानने वाला समाज अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आया। समाज में व्याप्त कई बुराइयों को अब समाप्त करना होगा। वर्तमान में विश्व स्तर पर भारत के बढ़ते कदम देख विरोधी मानने वाले देशों में खलबली मची हुई है। देश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमें सजग रहना होगा। कुद लोग चंद पैसों के लिए स्वाभिमान के साथ खेल रहे हैं।
मंच पर उपस्थित बाल भारती महाराज गजरूप सागर मठ, बाबूलाल शर्मा विभाग संघचालक आरएसएस, मधुसूदन व्यास विहिप जिला संरक्षक, अनोपसिंह जिला अध्यक्ष, चंद्र मोहन केवलिया नगर अध्यक्ष विहिप, जिला संयोजक मनोहरसिंह, विभाग संयोजक लालूसिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर तिलोकचंद खत्री, जिला संघचालक पूराराम, नगर संघचालक ताराचंद जोशी, संभाग गोरक्षा प्रमुख चेतन पुरोहित, जिला कोषाध्यक्ष रमण सोनी, हनुमान विश्नोई जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जिला विस्तारक अमृत दैया आदि उपस्थित थे।

IMAGE CREDIT: patrika