
फलसूंड गांव में पुलिस थाने के सामने स्थित नई आबादी कॉलोनी में एक कच्चे मकान में लगी आग से एक मासूम की जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही मकान व उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। गांव में पुलिस थाने के सामने स्थित नई आबादी कॉलोनी निवासी पुटेखां के कच्चे मकान में बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गई। मकान में बने झोंपे धू-धू कर जलने लगे और कुछ ही देर में यहां स्थित दो झोंपों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। परिवारजन दौड़कर घर से बाहर निकले। इस दौरान अपने ननिहाल आई सांकड़ा निवासी सोनू (1) पुत्री लाखेखां झोंपे के अंदर ही रह गई। परिवारजनों ने संभाला, तब तक झोंपा आग की लपटों से घिर चुका था। आग की लपटें व धुंआ और परिवारजनों के चीखने-पुकारने की आवाजें सुनकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन, ग्राम पंचायत व पुलिस को सूचना दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक यहां पानी का टैंकर भी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने पड़ौसियों के टांकों से बाल्टियां भरकर पानी डाला और आग बुझाने का प्रयास किया। टैंकर पहुंचने के बाद पानी डालकर आग पर काबू किया गया। आग से मासूम सोनू की जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझाने व मासूम को बाहर निकालने की मशक्कत के दौरान एक महिला व पुरुष भी झुलस गए। जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। आग से झोंपे व उनमें रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
Published on:
23 Apr 2025 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
