
गड़ीसर सरोवर से अहिंसा मार्च का आयोजन हुआ।

अहिंसा मार्च का हुआ आयोजन

शहीद दिवस के अवसर पर गांधी दर्षन के आगे गांधी जी की मूर्ति स्थल पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।

यह अहिंसा यात्रा गडीसर गेट से आसनी रोड़, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक होती हुई हनुमान चौराहा स्थित गांधी जीवन दर्शन पहुंची एवं यहां पर अतिथियों ने षहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रृद्धा सहित स्मरण किया।