
प्रकाश माली की संगीत संध्या में लोग हुए भाव-विभोर

प्रकाश माली की संगीत संध्या में लोग हुए भाव-विभोर

इससे पहले बालेटा धाम के महाराज निरंजन भारती के सानिध्य में आयोजित हुई संगीत संध्या में विख्यात भजन गायक प्रकाश माली का समिति के जिला मंत्री भूरसिंह बीदा ने शॉल ओढाकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शरद व्यास एवं केसरसिंह सूर्यवंशी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।