
सूखी पड़ी पशु खेली, पानी लिए भटक रह पशु
जैसलमेर/मोहनगढ़. क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी में इन्सानों के साथ साथ पशु-पक्षी बैचेन नजर आ रहे है। गर्मी बढ़ते ही मोहनगढ़ कस्बे व आस-पास के क्षेत्रों में पशु खेलियां भी सूखने लगी है। पशु खेलियों में पानी की आवक ही बंद हो गई, जिसके कारण पशु खेलियां पूरी तरह से सूखी पड़ी है। पानी पीने के लिए पशु इन खेलियों, होदियों के आसपास भटके नजर आ रहे है। यही स्थिति कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के सामने आई पशु खेली की देखने को मिल रही है। करीब 15 दिन पहले इसमें पानी की आवक खूब हो रही थी, लेकिन अब पशु खेली में पानी बिल्कुल भी नहीं है। पशु खेली पूरी तरह से सूखी पड़ी हैं। भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए पशु इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। पशु खेली पर आकर वापिस लौट जाते है। इस संबंध में ग्रामीण गुमानाराम बामणिया, ओमप्रकाश, मोतीलाल आदि ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर के सामने आई पशु खेली गत15 दिन से पूरी तरह से सूखी पड़ी है। यहां पर दिन भर पानी के लिए पशु आते रहते है, लेकिन पानी नहीं होने के चलते मायूस हो कर वापिस लौट जाते है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन को इस पशु खेली में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दरकार है।
Published on:
18 May 2020 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
