
किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ेंगे पीएम किसान,14 दिवसीय विशेष योजना की शुरूआत
जैसलमेर. पीएम किसान योजना की 24 फरवरी को पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के अधिकाधिक लाभार्थियों को किसान क्रेडिट जारी किए जाने के लिए 14 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 24 फरवरी तक अधिक से अधिक किसानों को केसीसी जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्र सरकार ने निर्देशित किया है कि सभी बैंक इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए इस अवधि में प्राप्त परिपूर्ण आवेदनों का निस्तारण करेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों की बैठक में दी गई। अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीना एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक डॉ. दिनेश प्रजापत ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि अभियान 24 फरवरी तक चलेगा। जिला कलक्टर ने जिले के किसानों से इस अभियान का पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के तहत भारत सरकार के निर्देश पर 3 लाख रुपए तक की केसीसी जारी करने के लिए किसी भी प्रकार का बैंक चार्ज नहीं लिया जाएगा। सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने सेवा क्षेत्र के किसानों में इस दिशा में जागरुकता पैदा करें। साथ ही राजस्व एवं कृषि अधिकारियों से भी कहा गया है कि इस कार्य में तत्परता बरतते हुए किसानों को जागरुक करते हुए पूर्ण सहयोग करें, जिससे कि किसानों को भूमि रहन से संबंधित कागजात समय पर मिल सकें और समय पर पूर्ण आवेदन बैंक में प्रस्तुत कर सकें। बैठक में बताया गया कि जैसलमेर जिले में लगभग 42 हजार 769 किसान पोर्टल पर जुड़े हैं। इन सभी को बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा। जिला प्रभारी एलडीएम रामजीलाल मीना के अनुसार पोर्टल पर जुड़े अधिकतम किसान बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड पहले ही बनाकर लाभान्वित हो रहे उनके अनुसार बैंकों में परिवार के सदस्यों, भाइयों, पुत्रों-पुत्रियों के संयुक्त खाते हैं, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पोर्टल पर किसानों द्वारा अलग-अलग खाते दर्ज किए गए हैं। यदि कोई इस सुविधा से वंचित है तो वो अपनी संबंधित बैंक शाखा के पास अपनी कृषि भूमि से संबंधित राजस्व विभाग से सत्यापित खसरा.खतौनी तथा केवाईसी ले जाकर बैंकों द्वारा चलाई जा रही सरल प्रक्रिया के तहत अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के हकदार हैं। इसमें 1 लाख 60 हजार तक ही लिमिट बनाने पर किसान की कृषि भूमि बंधक नहीं रखी जानी है। इसके साथ ही तीन लाख तक की लिमिट पर किसी प्रकार का कोई सर्विस चार्जेज बैंकों द्वारा नहीं लिया जाता है।
Published on:
11 Feb 2020 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
