
पोकरण विधानसभा: कांग्रेस से शाले मोहम्मद लगातार चौथी बार बने प्रत्याशी
कांग्रेस की ओर से मंगलवार की देर रात जारी की गई चौथी सूची में पोकरण विधानसभा से लगातार चौथी बार शाले मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया गया है। पांच साल तक पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान, तीन साल तक जिला परिषद जैसलमेर के जिला प्रमुख, पांच साल तक पोकरण विधायक व पांच साल तक राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके शाले मोहम्मद युवा चेहरा है। 45 वर्ष के शाले मोहम्मद लगातार चौथी बार पोकरण विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है। 2008 में परिसीमन के बाद पोकरण विधानसभा का गठन हुआ था और पहली बार शाले मोहम्मद 339 मतों से विजयी रहकर पोकरण के पहले विधायक बने। दूसरी बार 2013 में शाले मोहम्मद को 34444 मतों से हार का सामना करना पड़ा। 2018 में कड़ी टक्कर में 872 मतों से जीत हासिल की और उस समय हॉट सीट बनी पोकरण से जीतने पर उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया गया। मंगलवार की देर शाम टिकटों की घोषणा होते ही समर्थकों ने खुशी जताई। समर्थकों ने जश्न मनाते हुए मिठाईयां बांटकर, पटाखे छोड़कर व शाले मोहम्मद का मुंह मीठा करवाकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।
प्रत्याशी का परिचय
नाम - शाले मोहम्मद (45)
शिक्षा - 12वीं
पेशा - किसान
पहचान - सिंधी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु व खलीफा, कांग्रेस नेता गाजी फकीर के पुत्र
राजनीतिक अनुभव - 5 साल प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर, 3 साल जिला प्रमुख जिला परिषद जैसलमेर व 10 साल विधायक पोकरण व 5 साल केबिनेट मंत्री
लाइफ स्टाइल - कुर्ता, पायजामा व लुंगी
Updated on:
01 Nov 2023 12:59 am
Published on:
01 Nov 2023 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
