18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है पोकरण का बालागढ़ फोर्ट

स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है पोकरण का बालागढ़ फोर्ट

2 min read
Google source verification
स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है पोकरण का बालागढ़ फोर्ट

स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है पोकरण का बालागढ़ फोर्ट

पोकरण. जोधपुर रियासतकाल के समय से पोकरण एक महत्वपूर्ण ठिकाना है, जो अब परमाणु स्थल के नाम भी विख्यात है। यहां की स्थापत्य कला के कई बेहतरीन नमूने है। इसमें यहां की लाल पत्थर की हवेलियां, पहाड़ी पर स्थित छतरियां देसी विदेसी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसी क्रम में यहां का लाल पत्थरों से निर्मित किला, जिसे बालागढ़ फोर्ट भी कहते है। इस किले के पत्थरों पर की गई नक्काशी, फोर्ट में स्थित महल, इतिहास व स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने के प्रथम उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किए जा सकते है। पोकरण किले दृढ़ता, भव्यता एवं विशालता को देखकर यहां के शासकों की हैसियत एवं रियासतकाल के महत्व का भी अंदाज लगाया जा सकता है।
16वीं शताब्दी में करवाया निर्माण
इतिहासकारों के अनुसार इस किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में जोधपुर महाराजा मालदेव की ओर से करवाया गया था। फोर्ट का ऐतिहासिक महत्व व स्थापत्य कला निर्विवाद है। लाल पत्थर की मजबूत दीवारों से निर्मित किले के एक तरफ गांधी चौक, दूसरी तरफ कस्बे की पुरानी बस्तियां, पीछे की तरफ ऐतिहासिक सालमसागर तालाब जो किसी समय में पोकरण का पेयजल स्त्रोत माना जाता था और दूसरी तरफ पोकरण का बाजार व चौराहा स्थित है। फोर्ट में स्थित मंगल निवास की सुंदरता राय बहादुर मंगलसिंह की स्मृति को बयान करता है। मंगल निवास के पास ही स्थित संग्रहालय, इसमें तत्कालीन ठाकुरों की तस्वीरें, युद्धकाल के समय के लोहे के बख्तर, वस्त्र, हथियार एवं मनोरंजन के संसाधन संजोकर रखे गए है। मंगल निवास के सामने पुराने रथ, बग्गियां, तोफे आदि सजाकर रखी गई है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। फोर्ट के चारों तरफ युद्धकाल के दौरान सैनिकों के लिए मोर्चा खोलने व गोला बारूद रखने के लिए बुर्ज बनाए गए है।
प्रतिवर्ष हजारों पर्यटकों की आवक, ये सुविधाएं
वर्षों पुराने ऐतिहासिक बालागढ़ फोर्ट के भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए यहां कई तरह की सुविधाएं विकसित की गई है। पर्यटकों के लिए यहां होटल बनाई गई है। साथ ही नए युग के अनुसार स्विमिंग पुल भी बनाया गया है। जिसे भी ऐतिहासिक रूप से तैयार किया गया है, जो पर्यटकों को आकर्षित करते है। फोर्ट के पुराने कमरों को हैरिटेज के रूप में विकसित कर होटल के कमरों के रूप में उपयोग लिया जा रहा है। साथ ही उन्हें अलग-अलग नाम भी दिए गए है। यहां रात्रि विश्राम करने वाले पर्यटक इन कमरों में रुककर राजा-महाराजाओं के काल से रूबरू होते है। फोर्ट में एक बड़ा गार्डन भी है, जहां पर्यटक विश्राम करते है।
फिल्म निर्माताओं की बढ़ी आवक
पोकरण के बालागढ़ फोर्ट की ऐतिहासिक महत्व एवं विशेष लाल पत्थर से निर्मित फोर्ट में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोकरण, डोर जैसी बड़ी फिल्मों के साथ तेलगू, पंजाबी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। इसके अलावा गीतों व एड के लिए यहां शूटिंग होती रहती है। जिससे फोर्ट को नई पहचान मिल रही है।
श्रद्धालुओं की भी होती है आवक
क्षेत्र के रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु भी इस फोर्ट का भ्रमण करना नहीं भूलते। ये श्रद्धालु इस फोर्ट को बाबा रामदेव के काल से जोड़ते है। इसलिए रामदेवरा आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु फोर्ट का भ्रमण करता ही है। प्रतिदिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु व पर्यटक फोर्ट के भ्रमण के लिए पहुंचते है।