scriptपोकरण: देर रात तक रुक-रुककर 30 एमएम बारिश, जगह-जगह जमा पानी | Pokhran: 30 mm rain intermittently till late night, | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण: देर रात तक रुक-रुककर 30 एमएम बारिश, जगह-जगह जमा पानी

पोकरण कस्बे में गत कुछ दिनों से बदले मौसम के चलते दो दिनों तक बारिश का दौर चला।

जैसलमेरMay 30, 2025 / 08:32 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में गत कुछ दिनों से बदले मौसम के चलते दो दिनों तक बारिश का दौर चला। गुरुवार की शाम शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर देर रात तक चलता रहा। शाम 6 बजे तक कस्बे में 3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद करीब साढ़े 6 बजे 10 मिनट तक तेज झमाझम बारिश का दौर चला। रात में साढ़े 8 बजे बाद रुक-रुककर बारिश होने लगी, जो देर रात 12 बजे तक चली। इस दौरान छतों से परनाले बहने लगे और सडक़ों पर पानी जमा हो गया। बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो जाने से शुक्रवार को दिनभर लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। रात में तेज ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार गुरुवार शाम 6 बजे से देर रात तक करीब 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। 10 बजे बाद गर्मी का असर बढ़ गया। दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही हुई, लेकिन गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली।

चरमराई बिजली व्यवस्था

कस्बे में गत दिनों चली आंधी के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडखड़़ा गई है। गुरुवार शाम पहली अच्छी बारिश के साथ कस्बे के कई गली मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही। गुरुवार को दोपहर बाद चली आंधी के साथ विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। बारिश के साथ बिजली की आवाजाही का दौर चलता रहा। कई गली-मोहल्लों में देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारु हुई तो कहीं पूरी रात ही अंधेरे में गुजारनी पड़ी, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण: देर रात तक रुक-रुककर 30 एमएम बारिश, जगह-जगह जमा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो