
पोकरण कस्बे में खरीफ की फसल के लिए खरीद केन्द्र की स्वीकृति मिलने के बाद अब जमीन भी मिल गई है। जिस पर रविवार से खरीद केन्द्र शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल खरीफ की फसलों के आने के बाद सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। जिसके अंतर्गत कस्बे में भी खरीद केन्द्र स्थापित किया जाता है। यहां मूंग व मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। इस वर्ष भी खरीद केन्द्र स्थापित कर मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति को फसल खरीद का कार्य दिया गया, लेकिन समिति के पास कस्बे में कोई जगह नहीं होने के कारण खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो सका। किसानों की ओर से फसल बेचान के लिए पूर्व में टोकन कटवा लिए गए थे। जिस पर किसानों को 25 नवंबर से फसल तुलवाने के लिए मैसेज भी जाने लगे, लेकिन खरीद केन्द्र शुरू नहीं होने से किसान परेशान हो रहे थे। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका में गत 1 दिसंबर को पोकरण : टोकन कटवाकर केन्द्र शुरू होने का इंतजार कर रहे किसान शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए केन्द्र के लिए जमीन दी गई।
मोहनगढ़ समिति की ओर से उपखंड अधिकारी को पत्र देकर राजकीय महाविद्यालय के पास स्थित खेल स्टेडियम में जगह की मांग की गई थी। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद उपखंड अधिकारी की ओर से स्टेडियम का मौका निरीक्षण करवाया गया। जिसके बाद स्टेडियम में खरीद केन्द्र शुरू करने की अनुमति दे दी गई। शनिवार शाम स्टेडियम परिसर में सफाई करवाई गई। खरीद केन्द्र व्यवस्थापक गिरधरसिंह ने बताया कि बारदाना मंगवा दिया गया है। रविवार को सुबह खरीद केन्द्र शुरू कर फसलों की खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
खरीद केन्द्र व्यवस्थापक गिरधरसिंह ने बताया कि फसल खरीद केन्द्र पर मूंग व मूंगफली की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मूंगफली के 7263 व मूंग के 8768 रुपए प्रति क्विंटल के भाव तय किए गए है। इन भावों के अनुसार टोकन कटवा चुके किसानों की फसल खरीद की जाएगी।
Published on:
06 Dec 2025 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
