
नाचना में गिरे पोल, पोकरण व बालोतरा में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था
पोकरण. इंदिरा गांधी नहर से जुड़ी पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना में गत कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण पोकरण कस्बे के साथ ही बालोतरा तक जलापूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। जिससे आमजन को पेयजल संकट से रूबरू होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर से निकली पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत नाचना से बीलिया हेडवक्र्स पर पानी की आपूर्ति होती है। यहां पानी को शुद्ध करने के बाद पोकरण कस्बे में जलापूर्ति की जाती है। साथ ही शुद्ध पानी को आगे फलसूंड एवं बालोतरा में आपूर्ति किया जाता है। 5 दिन पूर्व नाचना क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत पोल व तारें गिर जाने के कारण पानी की आपूर्ति बंद हो गई। नहर से बीलिया हेडवक्र्स पर पानी नहीं पहुंचने के कारण कस्बे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं बालोतरा तक जलापूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। 2 कस्बों एवं 200 से अधिक गांवों में बिगड़ी जलापूर्ति के कारण लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में महंगे दामों में पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। जबकि जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कस्बे के कई गली मोहल्लों में जलापूर्ति हुए एक सप्ताह से भी अधिक समय हो गया है। भीषण गर्मी के मौसम में एक सप्ताह में पूर्व में संग्रहित पानी भी खत्म हो जाने की स्थिति में ट्रैक्टर टंकियों से महंगे दामों में पानी खरीदकर मंगवाना गरीब वर्ग के लिए मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके परियोजना के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से लडख़ड़ाई जलापूर्ति
जलदाय विभाग व परियोजना के अधिकारियों के अनुसार नाचना क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। कुछ दिन पूर्व विद्युत पोल व तारें गिर गई। साथ ही कई जगहों पर लाइनें फॉल्ट हो गई है। जिन्हें समय पर ठीक नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नाचना से बीलिया हेडवक्र्स पर पानी नहीं पहुंचने के कारण कस्बे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं बालोतरा तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
2 लाख से अधिक लोग हो रहे प्रभावित
परियोजना के अंतर्गत कस्बे की 25 हजार से अधिक की आबादी को पानी पहुंचाया जाता है। इसके अलावा पोकरण क्षेत्र के 200 गांवों में नहर का पानी पहुंचता है। साथ ही बालोतरा कस्बे एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इसी परियोजना के तहत जलापूर्ति की जाती है। ऐसे में 2 लाख से अधिक लोग पेयजल संकट से झूंझ रहे है। भीषण गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण लोग ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाने को मजबूर हो रहे है। जबकि जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दो दिन में सुचारु होगी व्यवस्था
नाचना क्षेत्र में विद्युत पोल व तारें गिर जाने एवं फॉल्ट हो जाने के कारण नहर से बीलिया हेडवक्र्स पर पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे कस्बे व बालोतरा तक पानी की आपूर्ति करना संभव नहीं है। डिस्कॉम अधिकारियों को सूचित किया गया है और टीम कार्य कर रही है। दो दिन में व्यवस्था को सुचारु कर दिया जाएगा।
- अशोक मीणा, सहायक अभियंता पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना, पोकरण
Published on:
19 Jul 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
