
आतंकियों की घुसपैठ को लेकर जैसलमेर जिले में पुलिस अलर्ट,एसपी ने पुख्ता चौकसी के दिए निर्देश
जैसलमेर. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा चार पाकिस्तानी नागरिकों को अफगानी पासपोर्ट के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश करवाने को लेकर सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने इस संबध में सभी थाना और पुलिस चौकियों के स्तर पर पुख्ता निगरानी व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है। इस संबध में उन्होंने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकी हमले होने की आशंका का अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके मद्देनजर सभी थानाधिकारी और पुलिस चौकियों के प्रभारी अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सेना, वायुसेना, सीसुब, पुलिस, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और संदिग्ध व्यक्तियों तथा अंतरराष्ट्रीय कॉल्स आदि पर सतत निगरानी रखें।
संदिग्ध गुब्बारा व उपकरण मिलने से फैली सनसनी
जैसलमेर/नोख. गांव से ढालेरी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार शाम मिले एक संदिग्ध गुब्बारे व उसके पीछे लगे उपकरण से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार गांव से करीब एक किमी दूर ढालेरी मार्ग पर राहगीर खींयाराम को एक गुब्बारा व उपकरण दिखाई दिया। उसकी सूचना पर पुलिस मुख्य आरक्षक मनोहरलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार इस गुब्बारे पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं है। गुब्बारे के पीछे कुछ इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी लगे हुए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गुब्बारा व उपकरण मौसम विभाग का हो सकता है।
Published on:
21 Aug 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
