19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंख में भर लो पानी.. जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी

-स्मारकों पर पुष्प चक्रअर्पित कर शहादत को किया याद-शोक परेड का आयोजन, किया पौधरोपण भी

2 min read
Google source verification
आंख में भर लो पानी.. जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी

आंख में भर लो पानी.. जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी

पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को पुलिस लाइन जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शोक परेड का आयोजन कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर परेड का आयोजन कर निरीक्षक पुलिस गंगाराम के नेतृत्व में सलामी दी गई, जिसके के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने गत वर्ष शहीद हुए 189 नामों का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की ओर से शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार राजोरा, प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर, गिरधरसिंह पुलिस उपअधीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साइबर क्राइम जैसलमेर, सत्यप्रकाश थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, प्रेमाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, मीनाक्षी थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर एवं आरआइ पुलिस लाइन जैसलमेर गंगाराम, हवलदार मेजर नरपतसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने आज से 64 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उदेष्य से देश में हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस मनाया जाता है।
शहादत को नमन
शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं समस्त आला अधिकारियों ने जिला पुलिस में रहते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद होने वाले शहीद जगन्नाथ शर्मा एवं शहीद पूनमसिंह के शहीद स्मारकों पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी शहादत को सलाम किया गया। इस दिन पुलिस लाइन जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास सांगवान एवं समस्त पुलिस अधिकारियों की ओर से पौधरोपण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक ने पौधों की महत्ता बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधे लगाने की बात कही। इस दौरान अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।