19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों पर लिखा आर्मी, आइ कार्ड की दिखाई फोटो प्रति

- इंटेलीजेंसी ने की पूछताछ, पुलिस ने काटे चालान

2 min read
Google source verification
वाहनों पर लिखा आर्मी, आइ कार्ड की दिखाई फोटो प्रति

वाहनों पर लिखा आर्मी, आइ कार्ड की दिखाई फोटो प्रति

पोकरण. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव के पास स्थित टोल नाके पर शनिवार की रात मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने दो अलग-अलग वाहनों को रुकवाकर आर्मी के आइ कार्ड की फोटो कॉपी दिखाने पर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों के चालान काटे। इन दिनों बाबा रामदेव के भद्रपद मेले के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के बाद जैसलमेर भ्रमण करने एवं तनोट दर्शन करने के लिए भी जा रहे है। इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश के इंदौर एवं गुजरात के राजकोट से दो अलग-अलग कारों में सवार कुछ लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान टोल नाके पर कारों में सवार लोगों ने आर्मी के आइ कार्ड दिखाए। आइ कार्ड की छायाप्रति होने पर मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम सूचना पर सोढ़ाकोर टोल नाके के पास पहुंची। यहां एक कार में गुजरात के राजकोट जिलांतर्गत धोराजी निवासी भरतकुमार सहित 2 एवं दूसरी कार में सवार मध्यप्रदेश के इंदौर जिलांतर्गत दार्जिकाराडिया निवासी हिमांशु सहित 5 जने सवार थे। कार के चालकों ने टोल नाके पर राशि देने की बजाय आर्मी कार्ड दिखाए। इंटेलीजेंस की टीम ने जब कार्ड की जांच तो वे मूल आइ कार्ड नहीं थे। केवल फोटो प्रति ही होने पर इंटेलीजेंस की टीम को शक हुआ। उन्होंने कारों में सवार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि एक युवक सेना से सेवानिवृत होकर आया है, लेकिन उसके पास आइ कार्ड मूल नहीं था और फोटो प्रति ही थी। जबकि दूसरी कार में सवार युवक के पास मिली आइ कार्ड की फोटो प्रति उसके किसी रिश्तेदार की थी। इंटेलीजेंस की टीम ने पूछताछ के बाद आइ कार्ड की फोटो प्रति जब्त की। गश्त के दौरान लाठी पुलिस भी टोल नाके पहुंची। उन्होंने युवकों से पूछताछ की और कारों पर आर्मी लिखे होने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालान काटे गए।
नहीं दी कोई रिपोर्ट
मिलिट्री इंटेलीजेंस की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। यदि उनकी ओर से रिपोर्ट दी जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- बगङुराम, थानाधिकारी पुलिस थाना, लाठी