3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाल वाहिनी‘‘ के संचालन को लेकर पुलिस सख्त,चलाया जाएगा विशेष अभियान

06.08.2018 से 08.08.2018 तक चलाया जायेगा विशेष अभियानशराब पीकर एवं क्षमता से अधिक बाल वाहनी चलाने वालों के खिलाफ होगी कडी कार्यवाहीजिले के समस्त थानाधिकारियों/यातयात प्रभारियों को दिये गये निर्देश

2 min read
Google source verification
Police strict on the operation of 'Bal Vahini'

‘बाल वाहिनी‘‘ के संचालन को लेकर पुलिस सख्त,चलाया जाएगा विशेष अभियान

जैसलमेर. बच्चों को विद्यालय के लिए ले जाने वाली बालवाहिनियों से संबंधित आए दिन प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं बाल वाहनियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिले के थानाधिकारियों व यातायात प्रभारियों को बाल वाहनियों के खिलाफ कड़े रूख अपनाते हुए 8 अगस्त तक विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है। इसके तहत शराब पीकर बाल वाहनी को चलाने वाले चालाकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक सुबह-शाम बाल वाहनियों को चेक किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि ‘बाल वाहनी’ एक अति महत्वपूर्ण वाहन है, जिसमें किसी परिवार का भविष्य सवार होता है। उसको सावधानी से चलाना हर बाल वाहनी चालक की जिम्मेदारी होती है। चलक की एक छोटी सी गलती किसी परिवार को कितना बडा दु:ख दे सकता है। इसका अंदाजा लगाना बडा मुश्किल है। उन्होंने बताया कि अभियान के अलावा भी यह कार्रवई आगे भी जारी रहेगी।

‘विभागीय गतिविधियों व कार्यक्र्रमों का बेहतर क्रियान्वयव जरूरी’
-स्वास्थ्य भवन में ब्लॉक सम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
जैसलमेर. जैसलमेर के स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लॉक सम की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। ब्लॉक बैठक में सेक्टर के चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम उपस्थित थी । डॉ. बुनकर द्वारा क्षेत्र में संचालित समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा कार्ययोजना अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्सा अधिकारियों को परिवार कल्याण एवं टीकाकरण के क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने की भी बात कही।
अविलम्ब करें भुगतान
डॉ. बुनकर ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन भुगतान समय पर प्रदान करने , मुख्यमंत्री राजश्री योजना के शेष रहे भुगतान को भी अविलम्ब लाभार्थियों को भुगतान कर शून्य करने, क्षेत्र में मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कुशल मंगल कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की निर्धारित प्रपत्रों में समय पर रिपोर्टिग भिजवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभार्थियों के भुगतान नही करने वाले चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी।की जायेगी। स्वास्थ्य सूचकांको में लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के भी निर्देष दिये। उन्होने एएनएम को अपने कार्यक्षैत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अन्तर्गत ग्रामीणो को स्वच्छता व साफ सफाई के प्रति जागरूकता हेतु प्रेरित करने के निर्देष दिये । उन्होने सभी क्षय रोगियों का ऑनलाईन पंजीयन करवाने एवं समुचित उपचार प्रदान करने तथा लक्ष्य अनुरूप बलगम के नमूनों की जांच करने के निर्देश दिए।