
तालाब के घाट हो गए क्षतिग्रस्त
जैसलमेर/रामदेवरा. क्षेत्र के विरमदेवरा गांव में स्थित ऐतिहासिक सायरा तालाब का घाट देखरेख व प्रशासनिक उपेक्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरतलब है कि रामदेवरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में यह तालाब सबसे बड़ा तालाब है। यहां बारिश के दौरान एकत्र हुए पानी का रामदेवरा सहित छह गांवों के ग्रामीण पेयजल के रूप में उपयोग करते थे। आज भी विरमदेवरा व आसपास के ग्रामीण इस तालाब से पानी लेकर जाते है तथा मवेशी केे लिए भी यह मुख्य पेयजल स्त्रोत है। गत लम्बे समय से प्रशासनिक उपेक्षा के चलते इस तालाब के बेहाल हो रहा है। इसके घाट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे यहां पानी के लिए आने वाले ग्रामीणों व मवेशी के पानी में गिर जाने की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत व प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
परिवार कल्याण शिविरों का होगा आयोजन
जैसलमेर. जिले में जुलाई माह में भिन्न-भिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 5 जुलाई को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,फलसूंड, 8 जुलाई को मोहनगढ़, 9 को पोकरण, 10 को नाचना, 11 को सम व सांकड़ा, 12 को रामगढ़ व झाबरा, 13 को सांगड़ व जालोड़ा, 15 को चांधन व रामदेवरा, 16 को देवा व लाठी, 17 को खुहड़ी व नोख, 18 को पूनमनगर व पोकरण, 19 को देवीकोट व फलसूंड. 20 को चेलक व लोहारकी. 22 को झिनझिनयाली व चिन्नू, 23 को मोहनगढ़ व भणियाणा, 24 को फतेहगढ़ व नाचना, 25 को भागू का गांव, 26 को रामगढ़, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय, 29 को सम, 30 म्याजलार व सांकड़ा, 31 को पोकरण में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Published on:
03 Jul 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
