15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टर विवाद में BJP पर मानहानि का मुकदमा दर्ज, किसान माधुराम बोला – मेरी प्रतिष्ठा को पहुंचाई ठेस

Poster Controversy : राजस्थान पोस्टर विवाद में किसान माधुराम की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी पर मानहानि मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
farmer.jpg

राजस्थान पोस्टर विवाद में किसान माधुराम

राजस्थान में इस वक्त चुनाव का माहौल है। ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान में किसान माधुराम के चेहरे को भाजपा ने पोस्टर फेस बनाया। किसान माधुराम को यह बात नागवार लगी। किसान माधुराम का कहना है कि बिना उसकी इजाजत के उसकी फोटो इस्तेमाल की गई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि 19 हजार किसानों की ज़मीन नीलाम हुई है। भाजपा के इस झूठ की वजह से मेरी प्रतिष्ठा को भारी ठेस पहुंची है। भाजपा ने मेरी छवि धूमिल की। इससे नाराज किसान माधुराम ने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ रामदेवरा थाने में शिकयत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं माधुराम के बेटे भूराराम ने कहा हम पर केस वापस लेने के लिए लगातार फ़ोन आ रहे हैं।



झूठ से मेरी प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस

किसान ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा के पोस्टर में लिखी बात सही नही है। भाजपा के इस झूठ से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। मेरी कोई ज़मीन नीलाम नहीं हुई है और मेरे पास मेरी 200 बीघा ज़मीन मौजूद है। किसान माधुराम ने जैसलमेर भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम बताया

रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम ने बताया किसान माधुराम ने मानहानि का मामला दर्ज करवाने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर हमने धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया है।

माधुराम जैसलमेर के रामदेवरा गांव के निवासी

जैसलमेर के रामदेवरा गांव के किसान माधुराम जयपाल के 3 बेटे हैं। भूराराम, गोविंदराम और सबसे छोटे जुगताराम। भूराराम ने बताया कि पिताजी टेंशन में रहते हैं। बार-बार पूछते हैं कि उस फोटो का क्या हुआ। हटी कि नहीं। हमारी बदनामी हो रही है।