24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में विद्युत ट्रिपिंग और अघोषित कटौती, हर कोई बेहाल

गुरुवार सुबह छ: बजे से विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई थी, जो पूरे दिन अघोषित कटौती और बार बार विद्युत ट्रिपिंग के रूप में सामने आई।

2 min read
Google source verification

गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती और ट्रिपिंग का दौर पूरे दिन रह रहकर चलता रहा। जिससे न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि देशभर से रामदेवरा में समाधि दर्शन को आए यात्री भी परेशान हो गए। गुरुवार सुबह छ: बजे से विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई थी, जो पूरे दिन अघोषित कटौती और बार बार विद्युत ट्रिपिंग के रूप में सामने आई। भीषण गर्मी के बीच ट्रिपिंग और अघोषित कटौती ने आग में घी डालने वाला काम किया। दिन में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।भीषण गर्मी में जहां पंखे-कूलर फेल हो रहे हैं, वहीं बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है।

बिजली की ट्रिपिंग

गर्मी के कारण बिजली की मांग बढऩे से, बिजली के उपकरण और लाइनें अधिक गरम हो जाती हैं। ऐसे में ट्रिपिंग होती है। गर्मी के मौसम में, विशेष रूप से भीषण गर्मी में, बिजली की ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से क्षेत्र के लोगो के साथ यहां आए यात्री भी बहुत परेशान है।

व्यवसाय और दैनिक जीवन पर प्रभाव -

गुरुवार को बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से हर प्रकार का व्यवसाय प्रभावित हुआ। विशेष रूप से छोटे व्यवसाय अधिक प्रभावित हुए। इसके अलावा क्षेत्र की पानी की आपूर्ति और वृद्ध लोगों को भी भीषण गर्मी और उमस के बीच विद्युत नहीं रहने पर पसीने से तरबतर होकर भारी परेशानी उठानी पड़ी।

…तो मेले में बढ़ जाएगी परेशानी

गुरुवार को जिस तरीके से बिजली की हर दस मिनट में कटौती और बार बार की ट्रिपिंग ने आमजन के साथ ही यात्रियों को बेहाल करके रख दिया। ऐसे में दो माह बाद लगने वाले बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के दौरान जब रामदेवरा में लाखों यात्री होंगे। उस दौरान विद्युत व्यवस्था ऐसी ही रही तो लाखों यात्रियों को भी भारी परेशानियों से रूबरू होने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।