28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pre deald Exam: 28 परीक्षा केन्द्रों पर 7839 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

-जिले में प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन-जैसलमेर में 22 एवं पोकरण में 6 परीक्षा केन्द्र 6 प्राधिक

2 min read
Google source verification
pre deald Exam: 28 परीक्षा केन्द्रों पर 7839 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

pre deald Exam: 28 परीक्षा केन्द्रों पर 7839 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जैसलमेर. समन्वयक एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान की ओर से आयोजित सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा- 2023 का आयोजन जैसलमेर तथा उपखंड मुख्यालय पोकरण पर 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल पारी में आयोजित होगी। जिला नोडल अधिकारी प्रीडीएलएड परीक्षा - 2023 नैनाराम जाणी ने बताया कि परीक्षा में जैसलमेर जिले के परीक्षा केन्द्रों पर कुल 7839 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्र है जिसमें यूआइटी क्षेत्र जैसलमेर की परिधि में 22 एवं पोकरण नगरपालिका परिधि में 6 परीक्षा केन्द्र है। इसके लिए 6 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ... ताकि ‘परीक्षा’ में खरी उतरे परीक्षा
परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने एवं परीक्षा सुनियोजित संचालित करने के लिए जिला कलक्टर की ओर से जिला मुख्यालय एवं पोकरण उपखण्ड के 7 प्रशासनिक अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय पर पहुंचे। नेत्रहीन परीक्षार्थी लेखक के लिए अपने परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक से 27 अगस्त को संपर्क कर सकेंगे। उक्त परीक्षा के लिए जिला स्तर एवं डाइट स्तर पर एक एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश दत्त मोबाइल नम्बर 9983370536 एवं सदस्य दिनेश सुथार मोबाइल नम्बर 9509060328 है। डाइट स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी प्रीतमराम मोबाइल नम्बर 8290229267 सदस्य हरीश छांगाणी मोबाईल नम्बर 9414761083 एव सदस्य कमाल खां मोबाइल नम्बर 7014679577 है। सभी केन्द्रों पर वीक्षकों के आदेश जारी कर दिए गए है।
कार्मिक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
नैनाराम जाणी ने सभी केन्द्राधीक्षकों एवं प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 27 अगस्त को परीक्षा की पूर्व तैयारी बैठक आयोजित कर वीक्षकों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर लेवें। परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त किसी भी कार्मिक को स्मार्ट मोबाईल की अनुमति नहीं हैं। केवल केन्द्राधीक्षक अपने पास की पेड मोबाइल रखेंगे ।