31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम छोर पर नहीं मिला वरियता का पानी, सैकड़ों किसान रह गए वंचित

भारेवाला क्षेत्र में चारणवाला ब्रांच जीरो आरडी से निकलने वाली वितरिका मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय में किसानों को सिंचाई की वरीयता का अंतिम पानी नहंी मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों की रबी की फसल का वरियता का अंतिम पानी गुरुवार सुबह जीरो आरडी पर 97 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय के किसानों के खेतों के टेल तक नहीं पहुंच पाया है।

2 min read
Google source verification
अंतिम छोर पर नहीं मिला वरियता का पानी, सैकड़ों किसान रह गए वंचित

अंतिम छोर पर नहीं मिला वरियता का पानी, सैकड़ों किसान रह गए वंचित

भारेवाला क्षेत्र में चारणवाला ब्रांच जीरो आरडी से निकलने वाली वितरिका मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय में किसानों को सिंचाई की वरीयता का अंतिम पानी नहंी मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों की रबी की फसल का वरियता का अंतिम पानी गुरुवार सुबह जीरो आरडी पर 97 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय के किसानों के खेतों के टेल तक नहीं पहुंच पाया है। जिससे किसानों के खेतों की पानी की बारी मारी गई है। साथ ही पकी-पकाई फसलों को वरियता का पानी नहीं मिलने के कारण फसलें नष्ट हो रही है। क्षेत्र के राजाराम सहित किसानों ने बताया कि चारणवाला ब्रांच जीरो आरडी से निकलने वाली वितरिका मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय में किसानों की सिंचाई की वरियता का अंतिम पानी गुरुवार को सुबह जीरो आरडी पर 97 क्यूसेक पानी पहुंचा, जो अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं था। किसानों को वरीयता का पानी 125 से 130 क्यूसेक होता है। गुरुवार को सिंचाई का पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है।

अधिकारियों को करवाया अवगत

क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान बीकमपुर सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी भगवानाराम को पानी की समस्या से अवगत करवाया। भगवानाराम ने किसानों को पर्याप्त पानी देने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद किसान शुक्रवार की देर रात जीरो आरडी पहुंचे। शनिवार को फिर पानी कम हो गया। सोमवार को अधिशासी अभियंता महेश चौधरी ने मेहराबखां माइनर प्रथम व द्वितीय की टेल फीड की और किसानों को बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। जीरो आरडी पर शुक्रवार को 115 क्यूसेक, शनिवार को 88 क्यूसेक, रविवार को 115 क्यूसेक, सोमवार को 120 क्यूसेक व मंगलवार को 130 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिन किसानों के खेतों की पानी की बारी मारी गई। क्षेत्र के किसानों ने अतिरिक्त पानी देने की मांग की है।