25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारियाप धाम में पड़ महोत्सव व धर्मसभा को लेकर तैयारिया पूर्ण

-पाबूजी राठौड़ कारियाप धाम में होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
jaisalmer

कारियाप धाम में पड़ महोत्सव व धर्मसभा को लेकर तैयारिया पूर्ण

डाबला.भा'दवा सुदी दशमी बुधवार को पोलजी की डेहरी स्थित गौ भक्त पाबूजी राठौड़ कारियाप धाम में पड़ महोत्सव एवं धर्मसभा का आयोजन होगा। कारियाप धाम के व्यवस्थापक जीवनसिंह राठौड़ पूनमनगर ने बताया कि कारियाप धाम की पावन धरा पर सप्तम वर्षगांठ, पड़ महोत्सव एवं धर्मसभा का आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में होगा। मंगलवार भा'दवा सुदी नवमी को भजन संध्या का आयोजन भी होगा। कलाकारों की ओर से काव्य पाठ स्तुति व छन्द प्रस्तुति, संत समागम द्वारा धर्मसभा व पड़ महोत्सव का आयोजन होगा। यूनियन चौराहा जैसलमेर से कारियाप के लिए बुधवार को सांय चार बजे एवं गुरूवार को सुबह दस बजे कारियाप से जैसलमेर नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।

अतिक्रमण की शिकायत, हटाने को लेकर भेजा ज्ञापन
पोकरण. पंचायत समिति सांकड़ा की पूर्व उपप्रधान सहित फलसूण्ड के ग्रामीणों ने लोकायुक्त को एक ज्ञापन प्रेषित कर आम रास्ते, गोचर भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करवाई गई दुकानें हटाने की मांग की है। पूर्व उपप्रधान कमलकंवर सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ लोगों ने 15-20 दुकानों का निर्माण करवाया गया है तथा इन दुकानों को किराए पर भी दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह गोचर भूमि है तथा यहां आम रास्ता स्थित है। दुकानों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार गोचर भूमि पर अतिक्रमण से मवेशी को चरने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने यहां किए गए अतिक्रमणों को हटाने की मांग की है।

संस्थाएं कर रही है श्रद्धालुओं की सेवा
रामदेवरा. स्थानीय गुंसाई आश्रम समिति व हरिओम अन्नक्षेत्र सोसायटी की ओर से मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। संचालक ओमप्रकाश गुंसाई की ओर से गत एक माह से मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नौ जगहों पर प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान किसी यात्री की जेब कटने पर संस्था की ओर से 130 यात्रियों को किराया राशि भी उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार भल्ला फाउण्डेशन बीकानेर की ओर से भी मेला चौक के पास भण्डारा लगाया गया है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।