16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर से लेकर सम तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूर्ण

साल 2024 अलविदा…वर्ष 2025 सुस्वागतम…कुछ इसी भावना के साथ देश-प्रदेश के कोने-कोने से सीमांत जैसलमेर पहुंचे हजारों सैलानी मंगलवार को जैसलमेर से लेकर सम-खुहड़ी तक में होटलों व रिसोट्र्स में आयोजित होने वाले चमक-दमक वाले कार्यक्रमों में जोश-खरोश के साथ भागीदारी करेंगे।

3 min read
Google source verification
jsm news

साल 2024 अलविदा…वर्ष 2025 सुस्वागतम…कुछ इसी भावना के साथ देश-प्रदेश के कोने-कोने से सीमांत जैसलमेर पहुंचे हजारों सैलानी मंगलवार को जैसलमेर से लेकर सम-खुहड़ी तक में होटलों व रिसोट्र्स में आयोजित होने वाले चमक-दमक वाले कार्यक्रमों में जोश-खरोश के साथ भागीदारी करेंगे। इस बीच जैसलमेर जिले का जर्रा-जर्रा मानो नए साल के जश्न में डूबने वाला है। सोमवार को ही हजारों पर्यटक सैकड़ों वाहनों व विमान, रेल व सार्वजनिक यातायात के विभिन्न साधनों से जैसलमेर पहुंचना शुरू हो गए। यह सिलसिला ऐन मंगलवार सुबह व दोपहर तक भी चलने वाला है। सबका एक ही लक्ष्य है, गोल्डनसिटी जैसलमेर व धोरां धरती पर नाचते-गाते-झूमते हुए न्यू इयर सेलिब्रेशन। नववर्ष 2025 के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सैलानियों के साथ स्थानीय बाशिंदे भी साल के आखिरी दिन और रात जमकर मौज-मस्ती करेंगे और गुजरते वर्ष 2024 को विदा करने के साथ खास तौर पर नूतन वर्ष 2025 का स्वागत करेंगे।

यादगार मौके पर शानदार प्रबंध

नववर्ष के मौके को यादगार बनाने के लिए जैसलमेर की होटलों से लेकर सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों के मध्य आए रिसोट्र्स व कैम्प्स आदि में हर बार की भांति रंगारंग आयोजन किए जाएंगे। इस मौके पर स्वर्णनगरी को पहले ही दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। ऐतिहासिक दुर्ग समेत हनुमान चौराहा व शहर के अन्य प्रमुख स्थलों और चौराहों को रंगीन रोशनियों से रोशन किया गया है। वहीं तमाम छोटी-बड़ी होटलें, रेस्टोरेंट्स और सम-खुहड़ी के रिसोट्र्स रोशनियों से दमक रहे हैं, जिले में देश के कोने-कोने से आए हजारों सैलानियों का जमघट लगा है।

की जा रही तैयारियां

  • होटलों से लेकर रिसोट्र्स में नववर्ष के स्वागत के लिए आयोजनों का मंच तैयार हो गया है। आगामी 31 दिसम्बर की रात न्यू इयर सेलिब्रेशन की धूम पूरे वातावरण में छाने वाली है।
  • पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को जहां सांस लेने की फुर्सत नहीं है तो बिना पूर्व बुकिंग के स्वर्णनगरी पहुंचे सैलानियों के सामने रहने की ठौर का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है।
  • शहर की करीब 450 होटलों और सम-खुहड़ी के 150 से ज्यादा रिसोट्र्स में से अधिकांश में च्नो-रूमज् के हालात बनने वाले हैंं। पेइंग गेस्ट हाउस से लेकर डाक बंगलो, सर्किट हाउस और अन्य रेस्ट हाउसेज में भी स्थितियां इसी तरह की हैं।
  • नववर्ष के बम्पर पर्यटन सीजन के अवसर पर जैसलमेर शहर रंग-बिरंगी रोशनियों की जगमगाहट से चमक रहा है।
  • सभी बड़ी होटलों को आकर्षक अंदाज से सजाया-संवारा गया है। सम के रिसोट्र्स को भी रोशनियों की झालरों से लेकर झाड़-फानूस से सजाया गया है।
  • होटलों व रिसोट्र्स आदि में विशालकाय मंच बनाए गए हैं, जहां राजस्थानी लोक गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बहेगी। वहीं हिंदी फिल्मों के गानों और अन्य पाश्चात्य धुनों पर थिरकने के लिए डांस फ्लोर लगाए गए हैं। जिन पर साल की आखिरी शाम को ढलते ही धमाल मचने वाला है।
  • नए वर्ष का जश्न अपने दोस्तों व परिवारजनों के बीच मनाने का शौक रखने वाले लोगों ने भी केक के ऑर्डर बड़ी संख्या में दिए हैं। केक तैयार करने के लिए बाहर से कारीगर भी बुलाए गए हैं।
  • सैलानियों का भारी सैलाब बीत रहे वर्ष के समापन से ठीक पहले सोमवार को जैसलमेर में देश और प्रांत के विभिन्न स्थानों से सैलानी भरपूर संख्या में जुट गए हैं। उनकी संख्या मंगलवार तक और बढऩे वाली है।
  • जैसलमेर में सैलानियों के वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल छोटे पड़ गए हैं तो सोनार दुर्ग समेत तमाम दर्शनीय स्थलों पर सैलानियों का सैलाब दिख रहा है।
  • भरपूर ढंग से करेंगे आवभगतनए साल का सेलिब्रेशन करने के लिए आने वाले पर्यटकों की आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जैसलमेर के साथ सम व खुहड़ी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक नववर्ष का स्वागत करेंगे। इस संबंध में तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही है।-केके व्यास, अध्यक्ष, सम कैम्प्स एंड रिसोट्र्स वेलफेयर सोसायटी, जैसलमेर