
अंखड भारत माता पूजन की तैयारियों जोरों पर
पोकरण. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित होने वाले अखंड भारत माता पूजन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । अखंड भारत माता पूजन समिति के कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर लोगों को समारोह में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं। समिति की ओर से रविवार को कस्बे की विभिन्न बस्तियो मे महिलाओ की बैठके आयोजित की गई। भारत माता पूजन समारोह समिति के प्रचार प्रमुख रावलसिंह केलावा ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति साकड़ा के सामने स्थित मैदान में रात्रि में आठ बजे आयोजित होने वाले इस समारोह को अभूतपूर्व बनाने के लिए संघ कार्यालय में माताओं बहनों की विशाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रचारक इंद्र सिंह ने बताया कि 14 अगस्त रात्रि में दुर्भाग्य से भारत माता के दो टुकड़े हो गए थे । देश विभाजन की त्रासदी को माताओं बहनों ने भी बुरी तरह से झेला है। जिला प्रचारक ने बैठक में उपस्थित माताओं बहिनों से नगर के घर-घर में जाकर महिलाओं को भारत माता पूजन में उपस्थित होने का आह्वान किया। रावलसिंह ने बताया कि प्रचार-प्रसार की कड़ी में नगर के भवानीपोल में स्थित रामद्वारा में चल रहे चातुर्मास के दौरान उपस्थित सैकड़ों स्त्री पुरुषों को भारत माता पूजन में उपस्थित होने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गा वाहिनी एवं राष्ट्रीय सेविका समिति की महिला कार्यकर्ता नगर में घर घर जाकर पीले चावल बांटकर निमंत्रण दे रही है ।
सहत्रघट व रूद्राभिषेक का आयोजन
पोकरण. कस्बे के पुष्करणा समाज मोक्षधाम स्थित महाकालेश्वर मंदिर मे रविवार को सहस्त्रघट व रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। श्रावण माह के तहत भगवान शिव के जलाभिषेक कार्यक्रम के अंर्तगत रविवार को स्थानीय महाकालेश्वर महादेव मंदिर मे रूद्राभिषेक किया गया। सुबह 11 बजे अचार्य पुरूषोतम छंगानी के सानिध्य मे मुख्य यजमान रामेश्वर गुचिया ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की । दोपहर बाद 31 वेदपाठी पंडितो की ओर से यजुर्वेद के मंत्रोचार के साथ भगावान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर यहां आए श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर 1008 घड़े जल चढाकर जलाभिषेक किया। मंदिर मे दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा,शाम सात बजे आरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया।
Published on:
13 Aug 2018 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
