
नंदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग व प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
पोकरण. कस्बे के आशापुरा माता मंदिर के पास नवनिर्मित नंदेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को शिवलिंग व प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आशापुरा मंदिर के सामने स्थित चित्रकला धाम के पास नंदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करवाया गया है। रविवार को सुबह मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग, मां पार्वती, गणेश एवं नंदी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई तथा आचार्य पंडित मुकेश ओझा के सानिध्य में यजमान भंवरलाल बिस्सा व कमल बिस्सा ने प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस मौके मंदिर चौक में हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमानों के साथ एडवोकेट एलएन बिस्सा, सुनीलकुमार, प्रतीक बिस्सा ने यज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान पूर्व विधायक ओम जोशी फलोदी, पार्षद नारायणलाल रंगा, प्रमोद जोशी, राजू जोशी, नटवर जोशी, देवीलाल व अशोक जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग देने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जोशी एवं चुतराराम माली का साफा व मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
जाज्वला माता मंदिर में हवन में दी आहुतियां
पोकरण. कस्बे की व्यासों की बगेची में स्थित जाज्वला मैया के मंदिर में रविवार को रामनवमी व चैत्र नवरात्र की समाप्ति के मौके पर हवन, आरती व प्रसादी का आयोजन किया गया। पुष्करणा व्यासों की कुलदेवी जाज्वला मैया के मंदिर में रविवार को मुख्य यजमान नरेन्द्र व्यास ने पूजा-अर्चना की तथा दोपहर तीन बजे बाद आचार्य पंडित गिरीराज पुरोहित व पुजारी नरपतगिरी के सानिध्य में हवन किया गया। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहूतियां दी। दिनभर मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। शाम आरती के समय मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। यहां दर्शनार्थ आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
Published on:
10 Apr 2022 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
