28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बैग का किया विमोचन

'योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचेÓ

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बैग का किया विमोचन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बैग का किया विमोचन

पोकरण. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक गरीब तक अन्न पहुंचाने के लिए मंगलवार को बैग का विमोचन किया गया। योजना के प्रचार प्रसार जिला संयोजक व भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि योजना के तहत जिलेभर के चार लाख 10 हजार लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा। साथ ही योजना के प्रचार प्रसार के लिए मंडल स्तर पर संयोजक व सहसंयोजक मनोनीत किए गए है तथा कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सुपुर्द की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देशभर में कोई गरीब भूखा नहीं सोए, इसके लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि संयोजक, सहसंयोजकों व कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जिम्मेवारी सुपुर्द करते हुए अंतिम छोर पर बैठे गरीब तक बैग में राशन पहुंचाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवारों तक अन्न पहुंचाने के लिए कपड़े के बैग भी छपवाए गए है। मंगलवार को कस्बे में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, भाजपा नेता शैैतानसिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आईदानसिंह भाटी, महामंत्री सुशील व्यास, सवाईसिंह, मंत्री कंवराजसिंह, सरपंच समंदरसिंह तंवर रामदेवरा, महेन्द्रसिंह तंवर, ग्वालदास आदि ने बैग का विमोचन किया। जिलाध्यक्ष शारदा ने योजना का प्रचार प्रसार कर प्रत्येक गरीब परिवार को लाभ दिलाने व अन्न पहुंचाने का आह्वान किया।