20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

- ग्रामीणों व स्थानीय तैराकों के सहयोग से शव निकाला बाहर  

2 min read
Google source verification
निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत,निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत,निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र के सुथारवाला में निजी विद्यालय के शिक्षक ने एक खेत में बनी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। डिग्गी में कूदे शिक्षक को बचाने के आसपास के लोगों ने प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मोहनगढ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सूरतगढ निवासी भागीरथ (35) पुत्र रजीराम प्रजापत सुथारवाला में निजी विद्यालय गुरुकुल एकेडमी में शिक्षक था। इसी विद्यालय में उसकी पत्नी भी शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही है। रविवार सुबह किसी साथी की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया। सुथारवाला से 192 आरडी जाने वाली रोड पर आए एक खेत में डिग्गी बनी हुई है। वहां जाकर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। शिक्षक मोटरसाइकिल की चाबी फेंक कर डिग्गी में कूद गया। आसपास के लोग उसे कूदते देख मौके पर पहुंचे। बचाने के लिए आसपास के लोगों ने पाइप भी फेंके, लेकिन वह पकड़ कर बाहर आने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों व तैराकों के सहयोग से उसके बाहर निकाला लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। सूरतगढ के पास िस्थत उसके गांव में परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद में ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

-दो आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. नाचना पुलिस ने विद्युत लाइन से तार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 30 अगस्त को सुभाष चौधरी पुत्र जेताराम निवासी ग्राम पंचायत कजनाउ, जोधपुर हाल कनिष्ठ अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम नाचना ने पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश की कि 33/11 केवी नाचना जीएसएस से निर्गत फीडर इगांनप से सतारु फांटा जाने वाली लाइन 29 अगस्त की रात्रि में 17 पोलो की थ्री फेज विद्युत लाइन चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत की ओर से उप निरीक्षक अजीतसिंह को विशेष दिशा निर्देश दिए। उप निरीक्षक अजीतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम की ओर से सरगर्मी से तलाश कर आरोपी श्रवणराम पुत्र रामलाल निवासी टेकरा, जोधपुर व बसीया पुत्र उस्मान खां निवासी रोला पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को दस्तयाब कर पूछताछ गिरफतार किया गया। आरोपी से प्रकरण में चोरी किया गया तार बरामद कर पिक-अप वाहन को जब्त हटाया। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।