
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा के संबंध में विवादित बयान देने के खिलाफ मंगलवार को जैसलमेर में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने रोष का जताते हुए नारेबाजी की। यहां हनुमान चौराहा पर गांधी प्रतिमा के आगे सुमन का पुतला फूंका गया, वहीं प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रामजीलाल सुमन के बयान को असत्य, अपमानजनक बताते हुए उनकी संसद सदस्यता निरस्त करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर कहा गया कि राणा सांगा का पूरा जीवन त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने असहनीय कष्ट सहन किए और विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया। देश में ऐसा कानून बनना चाहिए कि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि वीर महापुरुषों के बारे में भ्रामक व अपमानजनक बातें न कह सके।
Published on:
25 Mar 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
