25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को लेकर किया जनजागरण, चुनाव में सहयोग की अपील

- सीआई ने ली सीएलजी बैठक, अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना को लेकर किया जनजागरण, चुनाव में सहयोग की अपील

कोरोना को लेकर किया जनजागरण, चुनाव में सहयोग की अपील

पोकरण. स्थानीय पुलिस थाने में गुरुवार को सुबह सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। थानाधिकारी प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण की महामारी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक लोगों को स्वयं जागरुकता रखनी होगी। उन्होंने आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण ही कोरोना की महामारी फैलती जा रही है। ऐसे में लोगों को सावचेती रखना आवश्यक है। उन्होंने सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की भी जानकारी दी तथा उसका पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि गाइडलाइन की पालना नहीं की जाती है, तो पुलिस की ओर से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि इन दिनों जिलेभर में पंचायतीराज चुनाव का दौर चल रहा है। पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र में तीसरे चरण में छह अक्टूबर को मतदान होगा। उन्होंने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था, चुनाव में आपसी भाईचारा, सद्भाव बनाए रखने, किसी भी तरह का विवाद नहीं करने, संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने, चुनाव से पूर्व आचार संहिता की पालना करते हुए हथियार पुलिस थाने में जमा करवाने का आह्वान किया। बैठक में कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने, गश्त बढ़ाने आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता अखाराम, खुमाणसिंह कर्णोत, गणपतराम गर्ग, सुरेश नागौरा, देवकिशन भैराणी, प्रकाश चंदेल, सत्यनारायण प्रजापत सहित सीएलजी सदस्य व कस्बेवासी उपस्थित थे।