23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2018: दो पक्षों में हुई झड़प से बढ़ा तनाव, पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल

क्षेत्र के लाठी गांव में शुक्रवार को मतदान के कुछ देर बाद दो पक्षों में हुई झड़प से तनाव बढ़ गया।

2 min read
Google source verification
Voting in jaisalmer

पोकरण (जैसलमेर)। क्षेत्र के लाठी गांव में शुक्रवार को मतदान के कुछ देर बाद दो पक्षों में हुई झड़प से तनाव बढ़ गया। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उपद्रव कर रहे लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर उन्हें पलट दिया।

तनावपूर्ण माहौल में लोगों एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि लाठी गांव में स्थित मतदान केन्द्र 62, 63 व 64 पर मतदान चल रहा था। अपराह्न करीब साढ़े चार बजे कुछ लोग मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर बैठे थे। आरोप है कि इस दौरान सामने की तरफ बैठे एक पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पत्थरबाजी में लाठी निवासी जुगताराम (60) पुत्र मंगलाराम, महेन्द्र (25) पुत्र जगदीश, राणीदान (65) पुत्र अमरचंद, विक्रम (25) पुत्र बागाराम, स्वरूप (40) पुत्र नारायणराम, पवन (18 ) पुत्र बाबूलाल घायल हो गए। घायलों को लाठी राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां जुगताराम, महेन्द्र व राणीदान को गंभीर हालत के कारण पोकरण रैफर किया गया।

हालात हुए तनावपूर्ण
पत्थराव के कुछ देर बाद ही हालात तनावपूर्ण हो गए। यहां पथराव कर रहे लोगों ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की और कुछ वाहनों को पलट दिया। उन्होंने मोटरसाइकिलों में भी तोडफ़ोड़ करते हुए एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। घटना के काफी देर बाद भी पुलिस बल नहीं पहुंचने से पत्थरबाजी का सिलसिला बना रहा।

सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र चौधरी मय भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों ने रोष जताया। घटना से दुकानदारों में भय व दहशत का माहौल हो गया और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए तथा देखते ही देखते ही बाजार बंद हो गए। शाम तक लाठी गांव के मुख्य चौराहे पर पुलिस का जाब्ता तैनात था तथा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।