6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के परिसीमन-पुनर्गठन पर कांग्रेस का नया दांव, जनता से मांगी आपत्तियां और सुझाव

Rajasthan News : राजस्थान सरकार की ओर से प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। जानें क्या है मामला?

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: कांग्रेस को बड़ा झटका! 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष को लेकर गहराया विवाद

Rajasthan News : राजस्थान सरकार की ओर से प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने जिलेभर की जनता से इस विषय पर आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं।

25 अप्रेल से पहले अपने सुझाव व आपत्तियां पेश करें

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी ड्राफ्ट में कई जगह जनभावनाओं की अनदेखी की गई है। ऐसे में जैसलमेर जिले के प्रत्येक नागरिक, जनप्रतिनिधि और जागरूक नागरिक से अपील की गई है कि वे 25 अप्रेल से पहले अपने सुझाव व आपत्तियां जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करें।

विस्तृत रिपोर्ट को जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा

उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि प्राप्त सुझावों और आपत्तियों को संकलित कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उद्देश्य यह है कि पंचायतों का पुनर्गठन व्यवहारिक, जनहितकारी और ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हो।

यह भी पढ़ें :फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का मुंह काला करने पर 1 लाख इनाम की घोषणा, जानें क्या है मामला

ताकि गांवों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो

उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि परिसीमन और पुनर्गठन का कार्य भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या और गांवों के सामाजिक-सांस्कृतिक जुड़ाव को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो और गांवों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंकें, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा


बड़ी खबरें

View All

जैसलमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग