22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सरहद के रखवालों की नई ड्रेस, 50 डिग्री तापमान भी सह सकेंगे BSF जवान

देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर बीएसएफ जवानों को जल्द ही एक नई और आधुनिक वर्दी मिलने जा रही है। इसका पहला लुक जैसलमेर जिले में देखने को मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
BSF

बीएसएफ जवानों की नई ड्रेस ( फोटो सोर्स- एक्स हैंडल)

देश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान नए लुक में नजर आएंगे। सरहद की सुरक्षा में तैनात जवानों को अब नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म दी जाएगी। ये न केवल आधुनिक है, बल्कि ऑपरेशनल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।


बता दें कि जवानों की ड्रेस में खास बात यह है कि इसे बीएसएफ ने ही डिजाइन किया है। ड्रेस का पेटेंट भी सीमा सुरक्षा बल ने करवाया है। इस ड्रेस को एक्सक्लूसीवली सीमा सुरक्षा बल ही उपयोग कर सकेंगे। नई ड्रेस का रंग संयोजन खासतौर पर सीमावर्ती इलाकों के वातावरण के अनुकूल रखा गया है। इसमें 50 फीसदी खाकी, 45 फीसदी हरा और पांच फीसदी भूरा रंग शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में तैनात राजस्थान के बीएसएफ जवान पर साथी ने दागी 13 राउंड फायरिंग, 5 गोली सीने में घुसी, मौत


क्या कहना है डीआईजी का


बीएसएफ-डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, इस खास डिजिटल कॉम्बैट ड्रेस को बीएसएफ ने ही डिजाइन किया है। इसे पेटेंट भी करवाया गया है, जिससे कोई भी इसको कॉपी नहीं कर सकेगा। बाजार में इसकी बिक्री और दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। अगर कोई इसकी बिक्री और दुरुपयोग करता है तो उसे अपराध माना जाएगा।


50 डिग्री में भी जवानों के लिए कंफर्टेबल


ये ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ जवानों के आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि 50 डिग्री गर्मी में भी ये जवानों को कंफर्टेबल लगे सके। आखिरी बार 10 साल पहले बीएसएफ की वर्दी में बदलाव किया गया था। इसे जवानों और अधिकारियों को पहनाकर फीडबैक लिया गया है।