20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपूत सेवा समिति की पहली बैठक में कई विषयों पर चर्चा

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

2 min read
Google source verification
राजपूत सेवा समिति की पहली बैठक में कई विषयों पर चर्चा

राजपूत सेवा समिति की पहली बैठक में कई विषयों पर चर्चा

पोकरण. राजपूत सेवा समिति की चुनाव प्रक्रिया रविवार को मतदान व मतगणना के साथ संपन्न हुई। रविवार की शाम ही परिणामों की घोषणा कर दी गई थी। सोमवार को सुबह 10 बजे दयाल सैनिक राजपूत छात्रावास में समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई और पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गौरतलब है कि राजपूत सेवा समिति की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी गिरधारीसिंह धोलिया व पर्यवेक्षक राणीदानसिंह भुट्टो के निर्देशन में गत 10 मई को शुरू हुई थी। इस दौरान अध्यक्ष के अलावा सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। अध्यक्ष पद के लिए जसवंतसिंह रामदेवरा, बलवंतसिंह फलसूंड व सांगसिंह गड़ी चुनाव मैदान में थे। रविवार को मतदान हुआ और मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। इसमें बलवंतसिंह जोधा अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
चुनाव अधिकारी गिरधारीसिंह धोलिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत रेंवतसिंह छायण को सभाध्यक्ष, लक्ष्मणसिंह शेखावत हुड़ील को उपसभाध्यक्ष, दिलीपसिंह सांकड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतनसिंह को निर्वाचन अधिकारी, उम्मेदसिंह झलोड़ा को संयुक्त मंत्री, देवीसिंह भैंसड़ा व जालमसिंह सांकड़ा को उपाध्यक्ष, दौलतसिंह नया सांकड़ा को सचिव एवं नरपतसिंह राजगढ़ को कोषाध्यक्ष और सालमसिंह माधोपुरा, देवीसिंह मोडरडी, धनसिंह फलसूंड, इन्द्रजीतसिंह रामदेवरा, अर्जुनसिंह छायण, झूंझारसिंह हीरगढ़, रामसिंह सनावड़ा, जगमालसिंह गुड्डी, गुमानसिंह गड़ी, विक्रमसिंह फौजदारों की ढाणी व विशनसिंह लोहारकी को सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किया गया था। उन्होंने सोमवार को पहली बैठक के दौरान अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा व अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विभिन्न विषयों पर चर्चा
शपथ कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारियों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोधा की अध्यक्षता में समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में दयाल सैनिक राजपूत छात्रावास व धर्मशाला भवनों की मरम्मत, परिसर में सफाई करवाने, समिति के माध्यम से समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य करने को लेकर विचार विमर्श कर प्रस्ताव लिए गए। सचिव दौलतसिंह सांकड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन चुनाव पर्यवेक्षक राणीदानसिंह भुट्टो ने किया। बैठक में पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, राणीदानसिंह भाटी, थरपालसिंह रावलोत, समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़, स्वरूपसिंह सोढ़ा, मूलसिंह गुड्डी, समंदरसिंह तंवर, मदनसिंह राजमथाई, मेघसिंह जैमला, गोपालसिंह हरिमा, बजरंगसिंह शेखावत, नरपतसिंह महेचा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।