जैसलमेर. चिकित्सा विभाग की ओर से तंबाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जनजागरूकता, वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार के लिए जिला मुख्यालय पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तंबाकू नियंत्रण जागरूकता रैली को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण डॉ. आरपी गर्ग एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमडी सोनी ने स्वास्थ्य भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।