20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेवरा: प्रशासन अलर्ट मोड पर, बंद रहे मंदिर, दुकानें और वाहनों की आवाजाही

भारत-पाक तनाव के बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत-पाक तनाव के बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पूरे जिले में होने वाले ब्लैकआउट के दौरान शुक्रवार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे तक समस्त घरों एवं प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान प्रतिष्ठानों को बंद रखने तथा समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। नागरिकों को निर्देशित किया गया है कि ब्लैकआउट के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। यह ब्लैकआउट हवाई हमले अथवा भविष्य में आने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के रूप में किया जा रहा है। जानकारी अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर रामदेवरा में भी शुक्रवार की शाम 4 बजे रामदेवरा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के गेट दुकानदारों ने बंद कर दिए। सभी व्यापारियों ने अपने घरों की तरफ प्रस्थान किया।

सुबह 6 बजे तक रहेगा बंद

जिला प्रशासन के निर्देश पर लोक देवता बाबा रामदेव का मंदिर शुक्रवार की शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा ब्लैक आउट के निर्देश है। शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद रामदेवरा आए श्रद्धालुओ को भी बाबा रामदेव मंदिर के बाहर ही हाथ जोड़ कर वापस लौटना पड़ा, वही श्रद्धालुओं को बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों के चलते रामदेवरा से अपने गंतव्य स्थानों की तरफ लौटना पड़ा। पुलिस कार्मिक भी ब्लैक आउट के निर्देश पर बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि जानकारी के लिए लगातार गश्त करते रहे।