22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के रविंद्रदान रतनू ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

- असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

2 min read
Google source verification
जैसलमेर के रविंद्रदान रतनू ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

जैसलमेर के रविंद्रदान रतनू ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

जैसलमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में जैसलमेर जिले के रामा गांव निवासी रविंद्रदान रतनू ने पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह सफलता अपने पहले प्रयास में अर्जित की है। रविंद्रदान वर्तमान में दिल्ली के जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं। रविंद्र यहीं नहीं रुकना चाहते, वे अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए आईएएस बनना चाहते हैं। गौरतलब है कि उन्होंने साल 2018 में पीटीईटी की परीक्षा में भी राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया था। इसके बावजूद उन्होंने बीएड नहीं की और जेएनयू दिल्ली में प्रवेश लिया। उनके दिवंगत पिता का सपना था कि वह आईएएस बने। जानकारी के अनुसार रविन्द्र दान ने साल 2021 में हिन्दी साहित्य में ही आरपीएससी के कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा दी। जिसमें वे पास हुए। उनका गत 22 सितंबर को अजमेर में साक्षात्कार हुआ जिसका परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। रविन्द्र की इस कामयाबी से उनके परिवारजनों, गांव तथा परिचितों में खुशी का माहौल है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभा
जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में रविवार को प्रात: 9:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा स्थित गांधी दर्शन के आगे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्रार्थना सभा में गांधी जी के तीन प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड पराई जाणे रे, दे दी हमें आजादी बिना खडग़ बिना ढाल और धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवें हम, गीतों का सामूहिक गायन होगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के समस्त स्कूलों और कॉलेजों में भी प्रात: 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।