
jsm airport.jpg
जैसलमेर. विश्व विख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर को नियमित हवाईसेवा से जोडऩे के लिए एक तरफ सीएम ने विमानन कम्पनी सुप्रीम एयरलाइन्स को स्पष्ट निर्देश देते हुए तैयार किया है वहीं जैसलमेर एयरपोर्ट अथॉरिटी कम्पनी की ओर से किए जा रहे पत्राचार का जवाब देने की भी जहमत नहीं उठा रही। ऐसे में कम्पनी का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पा रहा है। विमानन कम्पनी ने जैसलमेर को वाया बीकानेर देश की राजधानी दिल्ली से जोडऩे के लिए बाकायदा शिड्यूल बनाकर प्रस्ताव भेज रखा है। कम्पनी का कहना है कि जैसलमेर एयरपोर्ट के उदासीन रवैये से आगामी १ नवम्बर से विमान सेवा का आगाज करने में अड़चन आ रही है।
जैसलमेर एयरपोर्ट ने नहीं दी जगह
जानकारी के अनुसार सुप्रीम एयरलाइन्स ने राज्य सरकार के साथ क्षेत्रीय कनेक्टीविटी के अंतर्गत एमओयू कर रखा है।पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कम्पनी से कहा कि वह तुरंत जैसलमेर और बीकानेर के बीच हवाईसेवा की शुरूआत करे।जिसके बाद कम्पनी ने बीकानेर के नाल एयरपोर्टपर अपना बुकिंग काउंटर स्थापित कर दिया।वहीं जैसलमेर एयरपोर्ट ने कम्पनी को बुकिंग काउंटर लगाने के लिए जगह तक मुहैया नहीं करवाई है।जबकि विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए कम्पनी का काउंटर स्थापित होने से ही यात्रियों को वहां टिकट से लेकर बॉॄडग कार्ड उपलब्ध करवाया जाना है।इससे आने वाले दिनों में विमान सेवा की शुरूआत की जमीन भी तैयार नहीं हो पा रही है।
बीकानेर ने समस्याएं गिनाई, जैसलमेर ने नहीं दिया जवाब
सुप्रीम एयरलाइन्स ने प्रस्ताव दिया है कि १ नवम्बर से सुबह ७ बजे कम्पनी का विमान उड़ान भरकर ८ बजे बीकानेर पहुंचेगा और १५ मिनट बाद ८.१५ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।यह विमान सुबह १० बजे देश की राजधानी में लैंड करेगा।वहीं सायं ५ बजे दिल्ली से विमान उड़ान भरकर ६.४५ बजे बीकानेर पहुंचेगा और सायं ७.१५ बजे बीकानेर से जैसलमेर के लिए उड़ान भरकर रात्रि ८.१५ बजे जैसलमेर एयरपोर्टपर लैंड करेगा।इस तरह से पर्यटन नगरी जैसलमेर सीधे देश की राजधानी से हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ जाएगी।लेकिन कम्पनी के इस प्रस्ताव का एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसलमेर की ओर से कोईजवाब अब तक नहीं दिया गया है।वहीं बीकानेर एयरपोर्ट ने कम्पनी का बुकिंग काउंटर तो स्थापित करवा दिया मगर प्रस्ताव के जवाब में अपनी समस्याएं बताई हैं।
कम्पनी को चाहिए ये सुविधाएं
-प्रस्ताव के अनुसार सुप्रीम एयरलाइन्स एक-एक चेस्ना ग्रांड कारवां सी २०८ बी एयरक्राफ्ट जैसलमेर व बीकानेर एयरपोर्टपर रात में खड़ा रखेगा।
-इसके लिए उसे दोनों एयरपोर्टपर रात के समय विमान लैंडिंग और पार्किंग की सुविधाओं की दरकार है।
-बीकानेर एयरपोर्टने रात में विमान लैंडिंग के संबंध में गेंद एयरफोर्स के पाले में डाल दी है वहीं जैसलमेर एयरपोर्ट ने चूंकि कोई जवाब नहीं दिया इसलिए विमानन कम्पनी अब तक असमंजस में है।
-बताया जाता है कि जैसलमेर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौखिक तौर पर विमानन कम्पनी को आश्वस्त कर रहे हैं, लेकिन लिखित में कोई जवाब नहीं दिए जाने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
सकारात्मक रुख चाहिए
हम जैसलमेर को हवाई सेवा से जोडऩे के लिए पूर्णतया तैयार हैं लेकिन एयरपोर्टअथॉरिटी का सहयोग आवश्यक है। जैसलमेर एयरपोर्ट पर अभी तक हमें काउंटर लगाने के लिए भी जगह नहीं दी गई है।
- अमित अग्रवाल, सीईओ एवं प्रेसीडेंट, सुप्रीम एयरलाइन्स
Published on:
20 Oct 2016 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
