31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सहित किया गया याद

- राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का स्मरण

less than 1 minute read
Google source verification
दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सहित किया गया याद

दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सहित किया गया याद

जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को हनुमान सर्किल स्थित गांधी दर्शन के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धा सहित याद किया गया। इस मौके पर रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की ... धुन भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिला कलक्टर प्रतापसिंह सहित अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहना कर नमन किया व पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके साथ ही बापू और राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले तमाम वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धा सहित स्मरण किया गया। इस दौरान चन्द्रप्रकाश शारदा, उम्मेदसिंह तंवर, अरुण पुरोहित, कंवराजसिंह चौहान, बाबूलाल शर्मा, राधेश्याम कल्ला, दिलीपंिसंह सोलंकी बरमसर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुमार खां, राजूराम प्रजापत सहित नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह, जिला शिक्षाधिकारी रामनिवास शर्मा, सीबीईओ रमेश सुथार और अमर शहीद सागरमल गोपा राउसीमा विद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया। कलक्ट्रेट में भी रखा मौन जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से दो मिनट का मौन रख कर अमर शहीदोंं को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इसके साथ ही जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों व कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां भी शहीदों का स्मरण नगरपरिषद परिसर में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से दो मिनट का मौन रख कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।