24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की समीक्षा बैठक आयोजित

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की समीक्षा बैठक आयोजित

2 min read
Google source verification
18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की समीक्षा बैठक आयोजित

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की समीक्षा बैठक आयोजित

जैसलमेर. भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले के निम्बली ब्राह्मणान (रोहट) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि इस जम्बूरी में भारत एवं पड़ौसी देशों के 35000 स्काउट गाइड भाग लेंगे। स्काउट गाइड में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति उत्तरदायी नागरिक के रुप में विकसित करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। राजस्थान प्रदेश को 67 वर्षों के बाद राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हो रहा है, इससे पूर्व 1956 में जयपुर में 2रीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन हुआ था। राजस्थान पिछली 10 जम्बूरियों से लगातार पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। जम्बूरी में राष्ट्र स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं- मार्च पास्ट, लोक गीत, लोक नृत्य, पायोनियरिंग प्रोजेक्ट, ग्लोबल विलेज, स्किल ओ रामा, सांस्कृतिक व विकास की झांकी, फूड प्लाजा, द्वार एवं स्काउट कलाओं में राज्य की प्रतिष्ठा के अनुसार राजस्थान स्काउट गाइड संगठन पूर्व की जम्बूरियों की भांति राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराता रहे इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता चौधरी, जैसलमेर की अध्यक्षता में बैठक हुई। एडीएम चौधरी ने स्काउट गाइड को जम्बूरी के लिए गु्रप, स्थानीय संघ एवं जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश लिए, उन्होंने राष्ट्रीय जम्बूरी के पोस्टर का विमोचन भी किया। सी.ओ.स्काउट सवाईसिह ने बताया कि प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल श्क्षिा एवं शिक्षा निदेशक की ओर से राष्ट्रीय जम्बूरी के संबंध में प्रदत्त निर्देर्शो की अनुपालना में स्वर्णनगरी में 108 स्काउट, 12 स्काउटर, 54 गाइड, 06 गाइडर एवं जिला दल के 8 सदस्यों सहित 188 स्काउट गाइड सदस्यों का दल पूर्ण तैयारियों के साथ जम्बूरी में भाग लेगा। राजेन्द्र मीणा ने स्वागत किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा जैसलमेर कमल किशोर व्यास ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिले के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,एडीसी स्काउट गाइड ,स्थानीय संघ सचिव,विधालयों के संस्था प्रधान, स्काउटर गाइडर आदि अधिकारियों ने भाग लेकर विस्तृत चर्चा की।