19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में पूरी तरह से बिखर गई सड़क, उखड़ गया डामर, आवागमन हुआ दुश्वार

जैसलमेर जिले के पोकरण एरिया में बनी सड़क का डामर उखड़ गया है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आमजन को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि सड़क बनने के 18 साल बाद तक कभी भी मरम्मत नहीं किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer news

सड़क का डामर उखड़ा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जैसलमेर: पोकरण क्षेत्र के सेतरावा-देवीकोट मुख्य सड़क से जुड़ी जसवंतपुरा, सांवत सिंह की ढाणी और हेमगढ़ जाने वाली संपर्क सड़क निर्माण के 18 साल बाद भी मरम्मत नहीं होने के कारण पूरी तरह से टूटकर बिखर चुकी है। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है।


जानकारी के अनुसार, साल 2007 में सेतरावा-देवीकोट मुख्य मार्ग से जसवंतपुरा, सांवत सिंह की ढाणी और हेमगढ़ की तरफ जाने वाली संपर्क सड़क पर डामरीकरण किया गया था। करीब साढ़े तीन किलोमीटर की इस सड़क की निर्माण के बाद एक बार भी मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर चुकी है।

यह भी पढ़ें : 15 करोड़ की लागत से बाड़मेर में 68.16 किमी बनेगी सड़क, तीन पेयजल योजनाएं भी स्वीकृत


लोगों ने क्या बताया


सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। मेघ सिंह जैमला, राम सिंह, गैन सिंह और देवी सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। लेकिन उनकी ओर से लंबे समय से सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।


सड़क पर कई जगह गड्ढे


अधिकारियों के सुध ने लेने के कारण सड़क और अधिक क्षतिग्रस्त हो रही है। साथ ही यहां कई जगहों पर गहरे गड्ढ़े हो गए हैं, जिसके कारण रात में पर्याप्त रोशनी के अभाव में हादसे की भी आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।