
राजस्थान रोडवेज में यात्री सुविधा बढ़ाने और राजस्व में सुधार लाने को लेकर प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन में लगातार नवाचार अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रोडवेज़ बसों में पैसेंजर फॉल्ट की सख्त पालना के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत बिना टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाकर न केवल राजस्व बढ़ाया जा रहा है, बल्कि यात्रियों को भी जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। जैसलमेर आगार के उडऩदस्ते में शामिल अधिकारी लगातार बसों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान ऐसे यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो बिना निर्धारित टिकट लिए यात्रा कर रहे हैं। ऐसे मामलों में दस गुना पेनल्टी राशि वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
उडऩदस्ते की सतत कार्रवाई के तहत मार्च 2025 में 28,300 रुपए, अप्रेल में 30,500 रुपए, मई में 28,100 रुपए तथा जून माह में अब तक 15,560 रुपए की पेनल्टी वसूली दर्ज की गई है।
टिकट लेना अनिवार्य, नहीं मिलेगी जुर्माने में छूट
टिकट जांच को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यात्रियों को टिकट लेना अनिवार्य है और उल्लंघन की स्थिति में जुर्माने से किसी को भी छूट नहीं मिलेगी।
Published on:
25 Jun 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
