20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

सोलर प्लांट में हुई डकैती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. सोलर प्लांट में डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 4 अगस्त को सिक्योरिटी एरिया मैनेजर श्रवणसिंह ने पुलिस थाना सांकड़ा पर रिपोर्ट पेश की कि 3 अगस्त 2021 सुबह एनटीपीसी साइट पर तीन गाडिय़ां आई तथा गाडिय़ों में आरोपियों ने अफरा-तफरी करते हुए दाखिल हुए। आरोपियों के पास हथियार, लाठी और लोहे की रोडें थी, जिसके कारण ये सभी नाकाबपोश धारी स्टोर में तैनात सभी सेक्योरिटी गार्ड पर हमला कर सभी नकाबपोशधारी मेटेरियल स्टोर से डीसी केबल के ड्रम तीन गाडिय़ों में भरकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर उप निरीक्षक आदेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में एक वर्ष से अधिक समय से फरार वांछित मुल्जिमान महिपालसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी चामू, सुमेरसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी सांवतसिह की ढाणी उग्रास व गोपाराम पुत्र सवाईराम निवासी उग्रास को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आदेश कुमार, कांस्टेबल भोपालसिंह, मूलदान, रेखाराम, सोहनलाल, सवाईसिंह तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में प्रौढ़ साक्षरता को लेकर चर्चा
जैसलमेर. जिले के सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों तथा पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में हुआ। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, अशोक गोयल, महिला अधिकारिता विभाग सहित सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिले के पीइइओ शामिल हुए। शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में प्रौढ़ साक्षरता के विषय पर वर्तमान में साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड़ की ओर से दी गई। साक्षरता अधिकारी राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत 18 से अधिक आयु के निरक्षरों को साक्षर करने का कार्यक्रम है, जिसमें निरक्षरों को चिह्नित करते हुए उन्ही के क्षेत्र के स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन किया जाना है।