
एसडीएम ने किया निरीक्षण, कोर ग्रुप की ली बैठकें
पोकरण. उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने मंगलवार को क्षेत्र के रामदेवरा, लोहारकी, आसकंद्रा व नाचना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली तथा प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने आसकंद्रा व नाचना में कोर ग्रुप कमेटियों की बैठकें ली तथा क्षेत्र के हालातों पर चर्चा करते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया।
आसकंद्रा. ग्राम पंचायत आसकंद्रा कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने क्षेत्र में सरकार की गाइडलाइन की पालना की सुनिश्चितता को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यक रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की बात कही। साथ ही सर्वे टीम को घर-घर सर्वे करने, सर्वे के दौरान सावधानी बरतने, संक्रमितों की विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए। बैठक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षाधिकारी छत्रसिंह, सरपंच हिम्मतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरसिंह भाटी, बीएलओ हप्पुराम, राणसिंह, स्वास्थ्य मित्र मोहनराम, पंचायत सहायक गिरधारीराम, अजयपालसिंह, किशन सुथार, एएनएम उमा यादव, हरिओमसिंह, शांति मेघवाल, इमरती व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
26 May 2021 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
